![]() |
iamge: youtube |
हिंदी सिनेमा की सबसे मजेदार फ्रेंचाइज़ी हाउसफुल अब अपने पांचवे पार्ट के साथ एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है। ट्रेलर ने आते ही लोगों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। चार मिनट के इस ट्रेलर में जबरदस्त हंसी, मर्डर मिस्ट्री और शानदार स्टारकास्ट का ऐसा मेल है कि देखने वालों को मज़ा ही आ गया।
सितारों से सजा है हाउसफुल 5 का मंच
इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी ज़बरदस्त स्टारकास्ट। ऐसा लग रहा है जैसे पूरा बॉलीवुड एक ही स्क्रीन पर उतर आया हो। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, आकाशदीप और रणजी जैसे दिग्गज कलाकार कॉमेडी का तूफान लेकर आ रहे हैं।
इन सबके साथ जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी और सौंदर्या शर्मा भी फिल्म में अलग-अलग किरदारों से ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। एक ही फिल्म में इतने कलाकारों का आना इस बात का इशारा है कि ये फिल्म सिर्फ हंसाने नहीं, बल्कि पूरे परिवार का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
कहानी में मस्ती के साथ मर्डर मिस्ट्री
ट्रेलर में शुरुआत होती है एक शानदार क्रूज़ पार्टी से, जहाँ बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा होता है। लेकिन पार्टी के बीच अचानक एक मर्डर हो जाता है, और यहीं से कहानी में आता है जबरदस्त ट्विस्ट। अब शुरू होता है कंफ्यूजन, हंसी और मर्डर मिस्ट्री का ऐसा कॉम्बिनेशन जो शायद पहले कभी किसी बॉलीवुड कॉमेडी में नहीं देखा गया।
शानदार लोकेशन, आलीशान सेट और सीन्स को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म पर दिल खोलकर खर्च किया गया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 300 से 350 करोड़ के आसपास है, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक बना सकता है।
पीछे है तगड़ी टीम, आगे है बड़ा धमाका
हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी को हम सब जानते हैं कि इसे बनाया है प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने। इस बार भी वही कहानी और प्रोडक्शन की कमान संभाल रहे हैं। डायरेक्शन की बागडोर तरुण मनसुखानी के हाथों में है, जो पहले भी कमाल की कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। तो भरोसा बनता है कि फिल्म की स्टोरीटेलिंग भी मजेदार होगी।
कॉमेडी की भूख को करेगी पूरा?
ट्रेलर लॉन्च होते ही यूट्यूब पर इसने 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। साफ है कि फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। खासकर अक्षय कुमार की टाइमिंग और कॉमेडी का अंदाज देखना लोगों के लिए हमेशा से खास रहा है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आना तय है।
खास बात ये है कि चर्चा है फिल्म में दो क्लाइमैक्स होंगे। यानी फिल्म खत्म होने से पहले एक नहीं बल्कि दो बार आपको झटका लग सकता है, और शायद हंसी का डबल डोज भी।
नतीजा क्या निकला?
6 जून को जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी, तब असली मस्ती शुरू होगी। लेकिन ट्रेलर देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि हाउसफुल 5 पुराने सभी पार्ट्स का सुपर कॉम्बो लेकर आ रही है। जो भी लोग हाउसफुल की मस्ती को मिस कर रहे थे, उनके लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।
तो आप बताइए, ट्रेलर देखकर आपको कितना मजा आया? क्या आप तैयार हैं हाउसफुल 5 की क्रूज़ वाली कॉमेडी के लिए?
0 Comments